कोडरमा : कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित थाना भवन के पास बिना चालान के बोल्डर ले जा रहे हाइवा को जब्त किया गया।
बता दें कि नवलशाही थाना प्रभारी सोनी प्रताप ने अभियान चलाकर हाइवा को जब्त किया। हाइवा बरियारडीह की ओर से आ रहा था।
जिसे रुकवाकर परिवहन चालान की मांग की गई। चालक द्वारा बोल्डर से संबंधित किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर हाइवा को जब्त कर लिया गया।
इस संबंध में आगे की कार्रवाई अभी जारी है।