घर लौटकर आइसोलेशन में संगीत और भोजन का आनंद ले रहे हैं बाउल्ट

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

ऑकलैंड: आईपीएल-13 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआती झटके देकर मुम्बई इंडियंस की दावेदारी मजबूत करने वाले तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट अब अपने देश न्यूजीलैंड लौट चुके हैं।

स्वदेश लौटकर वह मैनेज्ड आइसोलेशन क्वारंटीन में हैं। अभी वह क्राइस्टचर्च मे हैं और क्वारंटीन के दौरान गिटार और तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ ले रहे हैं।

बाउल्ट को अपनी टीम के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है और इसीलिए उन्हें दो सप्ताह के क्वारंटीन पर रहना पड़ रहा है।

बाउल्ट गुरुवार को अपने साथी केन विलियम्सन, लोकी फग्र्यूसन, मिशेल सैंटनर, जिमी नीशम और टिम शीफर्ट के साथ यहां पहुंचे।

शुक्रवार को बाउल्ट ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे आइसोलेशन का टेस्ट यूएई में मिल गया था लेकिन वहां अच्छी बात यह थी कि हम बबल में तीन दिनों के बाद ही अभ्यास करने लगे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

यहां का माहौल कुछ अलग है और इसीलिए मैं अपनी पसंद की चीजें आजमा रहा हूं। आज कल मेरा समय गिटार बजाने और अलग-अलग तरह के व्यंजन आजमाने में बीतता है।

Share This Article