मुंबई: देश का शेयर बाजार बुधवार को जोरदार लिवाली से गुलजार रहा। सेंसेक्स बीते सत्र से 495 अंकों की उछाल के साथ 46,100 के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 136 अंकों की तेजी के साथ 13,529 पर ठहरा।
इससे पहले सेंसेक्स कारोबार के दौरान 46,164.10 तक उछला, जोकि सर्वाधिक ऊंचा स्तर है और निफ्टी भी 13,548.90 तक चढ़ा।
कोरोना वैक्सीन की प्रगति और विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है और प्रमुख संवेदी सूचकांक बुलंदियों को छू रहे हैं।
सेंसेक्स बीते सत्र से 494.99 अंकों यानी 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 46,103.50 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 136.15 अंकों यानी 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 13,529.10 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 282.53 अंकों की बढ़त के साथ 45,891.04 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 46,164.10 तक चढ़ा, जबकि इसका निचला स्तर 45,792.01 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 65.15 अंकों की बढ़त के साथ 13,458.10 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 13,548.90 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 13,449.60 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 70.89 अंकों यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 17,596.17 पर बंद हुआ और निफ्टी 85.84 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 17,577.45 पर ठहरा।
बीएसई के 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 10 शेयरों में गिरावट रही।
सबसे तेजी वाले पांच शेयरों में एशियन पेंट (3.27 फीसदी), कोटक बैंक (2.67 फीसदी), एसिक्स बैंक (2.19 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.15 फीसदी) और इन्फोसिस (1.85 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट (1.29 फीसदी), टाटा स्टील (0.79 फीसदी), मारुति (0.70 फीसदी), बजाज ऑटो (0.61 फीसदी) और एसबीआईएन (0.59 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही, जबकि दो सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (1.47 फीसदी), एनर्जी (1.46 फीसदी), रियल्टी (1.39 फीसदी), वित्त (1.04 फीसदी) और आईटी (1.03 फीसदी) शामिल रहे। जबकि पावर (0.25 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.13 फीसदी) गिरावट के साथ बंद हुए।