छपरा के 48 केन्द्रों पर होगी बीपीएससी की परीक्षा, शामिल होंगे 20090 परीक्षार्थी

News Aroma Media
1 Min Read

छपरा: बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा 27 दिसम्बर को छपरा के 48 परीक्षा केन्द्रों पर दिन के 12 बजे मध्याह्न से 2 बजे अपराह्न तक एकल पाली में सम्पन्न करायी जाएगी, जिसमें कुल 20090 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा अरुण कुमार सिंह के द्वारा बताया गया है कि परीक्षा को स्वच्छ, कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों की बाहरी चाहरदीवारी से सभी दिषाओं में 500 मीटर की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी, जिसके तहत अपराध एवं शांति भंग करने के उद्धेष्य से पांच या उससे अधिक लोगों को एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा।

किसी भी व्यक्ति को लाठी, भाला, गड़ासा, छूरा एवं अन्य घातक हथियार, आग्नेयास्त्र, विस्फोटक आदि लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा।

परीक्षा केन्द्र के पास सुबह 6 बजे से संध्या 7 बजे तक ध्वनी विस्तारक यंत्र का प्रयोग वर्जित रहेगा।

Share This Article