BPSC Recruitment : बिहार में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

News Aroma Media
3 Min Read

BPSC Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके जरिए शहरी विकास और आवास विकास विभाग में भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 100 से ज्यादा रिक्त पदों को भरा जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 15 मार्च 2022 से होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने आखिरी तारीख 6 अप्रैल 2022 तक ही है। हालांकि, स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2022 है। डिटेल्ड नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

पदों का विवरण

बीपीएसीसी असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर पद पर कुल 107 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं।

जनरल कैटेगरी की 43 सीटें

- Advertisement -
sikkim-ad

ईडब्ल्यूएस की 11 सीटें

एससी की 17 सीटें

एसटी की 01 सीट

ईबीसी की 19 सीटें

ओबीसी की 13 सीटें

पिछड़े वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 03 सीटें

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस में बैचलर ऑफ प्लानिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स या मास्टर इन प्लानिंग या मास्टर इन टाउन प्लानिंग या मास्टर इन रीजनल प्लानिंग या मास्टर इन अर्बन प्लानिंग या मास्टर इन सिटी प्लानिंग या मास्टर इन अर्बन प्लानिंग या मास्टर इन सिटी प्लानिंग या मास्टर इन कंट्री प्लानिंग या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

अधिकतम आयु

बिहार बीपीएससी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदकों की कम से कम आयु सीमा 21 वर्ष और 37 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

हालांकि सरकारी मानदंड के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

आवेदन शुल्क

अगर आप इस भर्ती के लिए मांगी गई सभी पात्रताओं और योग्यता को पूरा करते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये, बिहार के एससी, एसटी उम्मीदवारों को 200 रुपये, बिहार की एससी, एसटी महिलाओं को 200 रुपये, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 200 रुपये और अन्य योग्य उम्मीदवारों को 700 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों की भर्ती लिखित परीक्षा के परफॉर्मेंस के आधार पर की जाएगी। इस पद के लिए कोई इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाएगा।

वेतन

इस पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत वेतन और भत्तों का लाभ दिया जाएगा।

Share This Article