पटना : BPSC ने मंगलवार को उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (Higher Secondary Teacher Appointment Examination) के छह भाषा विषयों समेत 13 विषयों का रिजल्ट (13 Subjects Result) जारी कर दिया। इन विषयों के सफल अभ्यर्थियों को जिला भी अवांटित कर दिया गया।
रिजल्ट को देखा जाए तो निर्धारित सीट के मुताबिक भाषा विषयों में शिक्षक नहीं मिल सके। भाषा विषयों के अलावा भौतिकी, रसायन, भुगोल, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान और समाज शास्त्र का परिणाम जारी हुआ। उच्च माध्यमिक के बाकी विषयों का परिणाम बुधवार को जारी किया जाएगा।
158 सीटों के लिए परीक्षा हुई
मुख्यमंत्री दो नवंबर को BPSC से चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र देंगे। गांधी मैदान में समारोह पूर्वक नियुक्तिपत्र (Ceremonial appointment letter at Gandhi Maidan) का वितरण होगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है।
हिन्दी विषय में 525 अभ्यर्थियों को सफलता मिली, जबकि इसमें 3221 सीटें थीं। भाषा विषयों में सबसे अधिक अंग्रेजी में 2323 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। अंग्रेजी विषय में 3535 पद थे।
संस्कृत में 258 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए है, वहीं रिक्त पदों की संख्या 1289 थी। उर्दू में 1749 पदों में सिर्फ 145 अभ्यर्थी सफल हो सके हैं। इसी तरह मैथिली में 48 को सफलता मिली, जबकि 158 सीटों के लिए परीक्षा हुई थी।
इसी तरह बांग्ला में 27 पदों के लिए परीक्षा हुई जिनमें एक अभ्यर्थी को सफलता मिली है। उच्च माध्यमिक शिक्षकों के कुल 57062 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी। इसके लिए करीब 37 हजार छात्रों ने आवेदन किया था।
भाषा विषय (Subject Language) में आधे से अधिक पदों पर नहीं मिले शिक्षक छह भाषा विषयों में कुल रिक्त पदों की संख्या 9979 थी। इनमें 6679 पद रिक्त रह गए। परीक्षा में सिर्फ 3300 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।
शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया
आयोग ने सबसे Minimum Cutoff पर सभी विषयों का रिजल्ट जारी किया। सरकार के आदेश बाद शेष बचे हुए सीटों को आगे की वैकेंसी में जोड़ा जाएगा।
माध्यमिक शिक्षक परीक्षा (Secondary Teacher Exam) का परिणाम बुधवार को आएगा। इधर, उच्च माध्यमिक में हिन्दी विषय में न्यूनतम कटऑफ पर रिजल्ट दिया है। इसमें अनारक्षित में 40, बीसी में 36.5, EBC में 34 और एससी, एसटी एवं दिव्यांग महिलाओं का 32 कटऑफ पर चयन किया गया है। 75 न्यूनतम अर्हता को शिथिल किया है।
शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कराने को लेकर राज्य मुख्यालय समेत सभी जिलों और प्रखंडों में कार्यरत शिक्षा विभाग (Working Education Department) के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छ्ट्टी बुधवार से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।