Bomb Blast Near MPs office: ब्राजील में संघीय सुप्रीम कोर्ट (Federal Supreme Court in Brazil) के पास हुए बम धमाके से लोग दहल गए। यह धमाका बुधवार शाम सुप्रीम कोर्ट इमारत के बाहर हुआ।
इस दौरान कार से भाग रहा संदिग्ध मारा गया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की इमारत को खाली करा लिया गया। इसे कार बम धमाका बताया जा रहा है। इस दौरान कार से भाग रहा संदिग्ध व्यक्ति मारा गया।
कुछ दिन बाद ब्राजील G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की मेजबानी करने वाला है। यह सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में होना है।
भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi को भी इसमें हिस्सा लेना है। नई दिल्ली में उनके कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी 18 एवं 19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो में रहेंगे।
जॉर्ज मेसियस ने X पोस्ट में बम धमाके की निंदा की
‘ब्राजील समाचार पत्र’ (JOURNAL DO BRASIL) की खबर के अनुसार, सेना पुलिस ने विस्फोटक से भरी यह कार प्राका डॉस ट्रेस पोडेरेस क्षेत्र से बरामद कर ली है। यह कार बम विस्फोट में मारे गए संदिग्ध व्यक्ति की है। यह कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है।
इसके अलावा दूसरा विस्फोट घटनास्थल के आसपास बने सांसदों के कार्यालयों और कर्मचारियों के आवास के करीब हुआ। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। यह कार फ्रांसिस्को वांडरली लुइज नाम पर पंजीकृत है।
ब्रासीलिया के डिप्टी गवर्नर ने कहा कि यह धमाका उस समय हुआ जब एक व्यक्ति को सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश करने से रोका गया। विस्फोट के बाद सुप्रीम कोर्ट की इमारत के बाहर एक व्यक्ति का शव मिला।
अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। ब्राजील के महाधिवक्ता जॉर्ज मेसियस (George Messias) ने X पोस्ट में बम धमाके की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह जानबूझकर किया गया हमला है। इसकी पूरी जांच की जाएगी।