ब्राजीलिया: ब्राजील में दो शिशुओं को गलती से फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगा दी गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
ब्राजील मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो महीने की एक बच्ची और चार महीने के एक बच्चे को डिप्थीरिया, टेटनस, पर्टुसिस और हेपेटाइटिस बी के लिए दवाइयां देने की बजाय कोरोना की फाइजर वैक्सीन लगा दी गई।
वैक्सीन देने के बाद दोनों शिशुओं में एक वैक्सीन का रिएक्शन हुआ और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिस नर्स ने इन्हें वैक्सीन लगाई थी उसे अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इस मामले में प्रशासनिक जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कई देशों में 5 साल से कम आयु के बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है लेकिन ब्राजील के स्वास्थ्य नियामक, अनवीसा ने जून में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए फाइजर/बायोएनटेक कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी थी।