Brazil school violence : पिछले 10 दिनों में कम से कम 225 गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

ब्रासीलिया: Brazil के न्याय और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री फ्लेवियो डिनो (Flavio Dino) ने घोषणा की है कि स्कूली हिंसा के मामले (School Violence Cases) में पिछले 10 दिनों में देश में कम से कम 225 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 756 सोशल मीडिया प्रोफाइल को निष्क्रिय कर दिया गया है।

Brazil school violence : पिछले 10 दिनों में कम से कम 225 गिरफ्तार-Brazil school violence: At least 225 arrested in last 10 days

1,224 मामलों की की जा रही है जांच

समाचार एजेंसी शिन्हुआ (News Agency Xinhua) की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह भी कहा कि 694 किशोरों और वयस्कों (Teenagers and Adults) को भी गवाही देने के लिए बुलाया गया था, जबकि 1,595 पुलिस शिकायतें दर्ज की गईं और 1,224 मामलों की जांच की जा रही है।

डिनो ने राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा (luiz Inacio Lula Da Silva) की अध्यक्षता वाली एक बैठक के दौरान रिपोर्ट पेश की, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर इस और अन्य मुद्दों से निपटने के लिए एक परिषद बनाने के लिए मंत्रियों, राज्यपालों और विधायकों को बुलाया।

राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया (Social Media) की जिम्मेदारी के बारे में चेतावनी दी और परिवारों से हिंसा के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

Brazil school violence : पिछले 10 दिनों में कम से कम 225 गिरफ्तार-Brazil school violence: At least 225 arrested in last 10 days

स्कूलों में हिंसा को रोकने के उपाय शुरू किए गए

उन्होंने कहा, ये तथाकथित प्लेटफॉर्म और हिंसा (So-Called Platforms and violence) फैलाकर पैसा कमाने वाली तथाकथित बड़ी कंपनियां मालामाल हो रही हैं। कुछ लोग पृथ्वी पर सबसे अमीर हैं और वे झूठ फैलाते रहते हैं। उनका कोई मापदंड नहीं है।

Brazil school violence : पिछले 10 दिनों में कम से कम 225 गिरफ्तार-Brazil school violence: At least 225 arrested in last 10 days

5 अप्रैल को एक किंडरगार्टन पर हुए हमले के बाद स्कूलों में हिंसा को रोकने के उपाय शुरू किए गए। इस हिंसा में चार बच्चों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे और 27 मार्च को साओ पाउलो पब्लिक स्कूल (Paulo Public School) में एक छात्र द्वारा एक शिक्षक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

Share This Article