तब इस सिंगर के सुर में सुर मिलने लगते हैं लोग, फिर स्टेज पर गिरते हैं और…

तभी वह एक लंबा Note लेते हैं, थोड़ा रुकते हैं और फिर उनका Balance बिगड़ता है और वह स्टेज पर गिर जाते हैं। पेड्रो के साथ खड़ा गिटारिस्ट उन्हें देखता ही रह जाता है। हेनरिक के गिनरे के बाद उन्हें तुरंत नजदीक के Clinic ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

News Aroma Media
4 Min Read

Brazilian Gospel Singer Pedro Henrique : Brazil के Gospel Singer Pedro Henrique ने पेड्रो वाय सेर ताव ‎‎लिण्डो  (Pedro y Ser Tao Lindo) नामक चर्चित गाना गाने के दौरान White Pant Suit पहने जब बाहें फैलाते हैं, तो लोग उनके साथ सुर में सुर मिलाते हैं।

तभी वह एक लंबा Note लेते हैं, थोड़ा रुकते हैं और फिर उनका Balance बिगड़ता है और वह स्टेज पर गिर जाते हैं। पेड्रो के साथ खड़ा गिटारिस्ट उन्हें देखता ही रह जाता है। हेनरिक के गिनरे के बाद उन्हें तुरंत नजदीक के Clinic ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

तब इस सिंगर के सुर में सुर मिलने लगते हैं लोग, फिर स्टेज पर गिरते हैं और… - Then people start matching the tune of this singer, then fall on the stage and…

 

लेबल ने Radio 93 से बातचीत में बताया

Performance के दौरान ही Pedro अचानक पीछे की तरफ Band हुए और फिर गिरने की घटना कैमरे में भी कैद हो गई, जिसका Video अब Viral हो रहा है। वीडियो में पेड्रो को Stage पर खड़े होकर गाते देखा जा सकता है। इस बीच वह Audience के साथ मस्ती भी करते नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Video Reports के अनुसार, स्टेज पर अपनी Performance शुरू करने से पहले पेड्रो ने अपने दोस्त से कहा था कि वह ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं। वह बहुत थके हुए हैं। Heinrich के Record Label Todah Music ने भी सिंगर की मौत के संबंध में बयान जारी किया है। लेबल ने Radio 93 से बातचीत में बताया कि पेड्रो को काफी खतरनाक हार्ट अटैक आया था। इसी के चलते उनकी जान गई।

लेबल ने सिंगर को लेकर कहा कि वह एक खुशमिजाज इंसान थे। 30 साल के पेड्रो की पत्नी सुइलेन बरेतो और एक बेटी भी जोई भी थे। बेटी का जन्म इसी साल अक्टूबर में हुआ था।

पेड्रो के करियर की बात करें तो उन्होंने 3 साल की उम्र से ही अपने Singing करियर की शुरुआत कर दी थी। साल 2015 में Youtube पर कई Videos Share करते रहने के बाद उन्होंने अपने Professional Career की शुरुआत की थी।

तब इस सिंगर के सुर में सुर मिलने लगते हैं लोग, फिर स्टेज पर गिरते हैं और… - Then people start matching the tune of this singer, then fall on the stage and…

 

Live Concert के दौरान हो गई मौत

गौरतलब है ‎कि सिंगर KK ने 53 साल की उम्र में 31 मई 2022 को इसी तरह फानी दुनिया को अलविदा कह दिया था। कोलकाता के नजरुल मंच में एक Live Concert के दौरान केके की हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, यहां Doctors ने सिंगर को मृत घोषित कर दिया। इस खबर से चारों तरफ सन्नाटा पसर गया।

अब ब्राजील से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है। इस खबर ने सभी को हैरानी में डाल दिया है। बुधवार को एक ब्राजील के गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक की Live Concert के दौरान मौत हो गई। 30 साल के पेड्रो हेनरिक ब्राजील के एक धार्मिक Event में Perform कर रहे थे। लोग उनकी Performance को Enjoy कर रहे थे। खुद सिंगर भी पूरी तरह ठीक लग रहे थे।

Share This Article