उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व वित्तमंत्री एवं भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने गुरुवार को विधानसभा में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया।

विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिजवल ने प्रस्ताव को विशेषाधिकार हनन समिति के पास भेज दिया है।

भाजपा सदस्य मुनगंटीवार ने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा में विदर्भ-मराठवाड़ा वैधानिक विकास मंडल का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग की थी।

उस समय उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने विदर्भ-मराठवाड़ा वैधानिक विकास मंडल का कार्यकाल बढ़ाए जाने का आश्वासन सदन को दिया था, लेकिन उपमुख्यमंत्री ने सदन को दिए गए आश्वासन को पूरा नहीं किया है।

उपमुख्यमंत्री का ऐसा व्यवहार विशेषाधिकार हनन की श्रेणी में आता है इसलिए इस प्रस्ताव को स्वीकार किया जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad

 इसके बाद उपाध्यक्ष ने इस प्रस्ताव को विशेषाधिकार हनन समिति के पास भेज दिया।

Share This Article