Hemant Soren Bail Petition : झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को Supreme Court ने कथित भूमि घोटाले (Land Scam) से जुड़े Money Laundering मामले में सोमवार को हुई सुनवाई में अंतरिम जमानत (Interim Bail) देने से इनकार कर दिया।
जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की खंडपीठ ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई की। अब इस मामले में 28 मई को अगली सुनवाई होगी।
बताते चलें इस अंतरिम जमानत याचिका का उद्देश्य मौजूदा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में उनकी पार्टी (JMM) के लिए प्रचार (Election Campaign) में भाग लेने की अनुमति देना था।