PM Narendra Modi Nomination : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज 14 मई को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए वाराणसी सीट (Varanasi Seat) से अपना नामांकन (Nomination) दाखिल किया।
बताते चलें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार काशी (Kashi) से मैदान में उतरे हैं।
नामांकन के दौरान UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) समेत BJP और NDA गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
वाराणसी सीट पर मतदान 1 जून को किया जाएगा।
पीएम ने आज नामांकन से पूर्व वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम ने काल भैरव मंदिर के दर्शन किए।
नामांकन के लिए शुभ समय का चयन
पीएम मोदी ने वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव का नामांकन दाखिल करने के लिए शुभ समय चुना था। 14 मई को 11:40 पर नामांकन दाखिल करने के फैसले के पीछे एक विशेष कारण है।
सबसे पहले उन्होंने 14 मई को चुना क्योंकि इस दिन को गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है। इसको हिंदू धर्म में एक पवित्र दिन माना जाता है।