ऐसी कार, जो एक बार में मोह ले आपका मन, BREZZA फेसलिफ्ट के फीचर्स…

इस कार में अब कई नए फीचर्स भी जोड़ दिए गए हैं। नई ब्रेजा को कुछ ऐसे फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स के साथ लाया गया था जो पहले केवल महंगी गाड़ियों में मिलते थे

News Aroma Media
3 Min Read

Breza Facelift: कई खूबियों से भरपूर BREZA फेसलिफ्ट (Breza Facelift) लोगों को खूब पसंद आ रही है। पिछले साल लॉन्च हुई इस कार के अंदर और बाहर डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है।

इस कार में अब कई नए फीचर्स भी जोड़ दिए गए हैं। नई BREZA को कुछ ऐसे First-in-Segment Features के साथ लाया गया था जो पहले केवल महंगी गाड़ियों में मिलते थे।

ऐसी कार, जो एक बार में मोह ले आपका मन, BREZA फेसलिफ्ट के फीचर्स… - Such a car, which will fascinate you at once, features of BREZA facelift…

ब्रेजा अपने सेगमेंट की पहली SUV थी जिसे हेड्स अप डिस्प्ले और पैडल शिफ्टर्स (Heads Up Display and Paddle Shifters) के साथ पेश किया गया था। इसके अलावा, ब्रेजा में मिलने वाले इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, स्मार्टप्ले प्रो प्लस सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स के वजह से यह कार भीड़ से अलग खड़ी होती है।

BREZA को 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन से पॉवर मिलती है। यह इंजन 103 BHP की पॉवर और 137 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसी कार, जो एक बार में मोह ले आपका मन, BREZA फेसलिफ्ट के फीचर्स… - Such a car, which will fascinate you at once, features of BREZA facelift…

25.51 किलोमीटर प्रति किलो की सर्टिफाइड माइलेज

कंपनी इसे मैनुअल ट्रांसमिशन में CNG विकल्प के साथ भी पेश करती है। माइलेज के मामले में भी ब्रेजा आपको कहीं से भी निराश नहीं करेगी। इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट का माइलेज 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर है, वहीं सीएनजी में यह 25.51 किलोमीटर प्रति किलो की सर्टिफाइड माइलेज देती है।

सेफ्टी के मामले में भी मारुति ने New Brezza  में काफी सुधार किया है। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-होल्ड असिस्ट, सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ऐसी कार, जो एक बार में मोह ले आपका मन, BREZA फेसलिफ्ट के फीचर्स… - Such a car, which will fascinate you at once, features of BREZA facelift…

फीचर्स के लिहाज से देखें तो मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) अपने सेगमेंट में की सबसे नए फीचर्स से लैस है। इसमें में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पेन सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी थी जिसे पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट) और हेड-अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया था।

Share This Article