हजारीबाग: ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय (Rural Development Special Divisional Office) परिसर शनिवार 3 बजे रणक्षेत्र (Battlefield) में तब्दील हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि बात तू-तू मैं-मैं के बाद हाथापाई और ईंट-पत्थर तक जा पहुंची। इसमें कई लोग घायल हो गए।
एक का सिर फट गया। दोनों पक्ष के लोग सदर थाना (Sadar Thana) में जमे थे और एक-दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन दे रहे थे।
जमकर हुई मारपीट
बताया जाता है कि विशेष प्रमंडल विभाग में जिले के विभिन्न 19 योजनाओं के लिए निविदा होनी थी। निविदा (Tender) को लेकर दो सौ से अधिक संवेदक विशेष प्रमंडल कार्यालय पहुंचे थे।
इस दौरान पेपर जमा करने और बाद में जमा करने से रोकने को लेकर बहस शुरू हुई। इसके बाद एक दूसरे को मैनेज (Manage) करने के लिए बोली लगाई जाने लगी। इस बीच बोली अधिक हो जाने और नगदी भुगतान को लेकर विवाद शुरू हो गया। जमकर मारपीट हुई।
विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट की
एक पक्ष के आशीष झा (Ashish Jha) ने कहा कि वह संवेदक है और सदर प्रखंड के मंडई में होने वाले एक कार्य के लिए निविदा फार्म खरीदने के बाद जमा करने शनिवार को पहुंचे थे।
इस दौरान कुछ लोग पेपर डालने से रोकने लगे। जबरदस्ती पैसे का आफर किया और अंजाम भुगतने की धमकी दी। जब विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट की।