दूल्हे को नशे में देख दुल्हन ने शादी करने से किया इनकार

News Aroma Media
1 Min Read

उन्नाव: उन्नाव के सफीपुर इलाके में एक दुल्हन (Bride) ने इसलिए शादी करने से इनकार कर दिया क्योंकि दूल्हा शराब (Liquor) के नशे में था। युवती की शादी कानपुर (Kanpur) के एक युवक से होनी थी।

जब बारात आई तो वरमाला रस्म (Garland Ceremony) के लिए दूल्हा नशे की हालत में मंच पर लड़खड़ाया। दुल्हन ने उसकी हालत देख शादी से इनकार कर दिया और स्टेज (Stage) से उतर गई।

अवनीश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया

दोनों परिवारों के सदस्यों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने यह कहते हुए मना कर दिया, उस आदमी का भविष्य (Future) क्या है जो अपनी ही शादी के दिन शराब (Liquor) से दूर नहीं रह सकता।

मामला थाने पहुंचा, जहां दोनों पक्ष शादी से पहले की रस्मों के दौरान एक्सचेंज (Exchange) की गई नकदी और कीमती सामान वापस करने पर सहमत हो गए।

थानाध्यक्ष सफीपुर अवनीश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article