गजब के हैं बृजभूषण ‘बाबू’, योग सिखाते हुए महिला पहलवानों के स्तन पर…

News Aroma Media
4 Min Read

Wrestling Federation of India: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने 6 मई को पुलिस पूछताछ के दौरान 6 महिला पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के सभी आरोपों को खारिज कर दिया।

स्तन और पेट को छुने का आरोप

बृजभूषण शरण सिंह ने उन आरोपों को झूठा और निराधार बताया जिसमें कहा गया है कि पहलवानों की सांस लेने की जांच (Breath Test) करने के बहाने भाजपा सांसद ने उनके स्तन और पेट को छुआ।

गजब के हैं बृजभूषण 'बाबू', योग सिखाते हुए महिला पहलवानों के स्तन पर…-Brij Bhushan 'Babu' is amazing, while teaching yoga, on the breast of female wrestlers…

महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग ट्रेनिंग कैंप

बृजभूषण सिंह ने 28 फरवरी 2023 को जब सरकार की ओर से नियुक्त निगरानी समिति (Appointed Monitoring Committee) के सामने गवाही दी थी, तब भी सभी आरोपों से इंकार किया था।

बृजभूषण शरण सिंह ने सांस लेने के पैटर्न की जांच करने के लिए योग अभ्यास तथा महिला और पुरुष पहलवानों के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) लगाने के फैसले का बचाव करने के लिए धर्मग्रंथों का हवाला दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

गजब के हैं बृजभूषण 'बाबू', योग सिखाते हुए महिला पहलवानों के स्तन पर…-Brij Bhushan 'Babu' is amazing, while teaching yoga, on the breast of female wrestlers…

महिला पहलवान के स्तनों और पेट को 3-4 बार चुमने का आरोप

जांच समिति की सुनवाई के दौरान एक पहलवान ने आरोप लगाया कि बृजभूषण सिंह ने उसके स्तनों और पेट (Breasts and Abdomen) को 3-4 बार छुआ और उसके सांस लेने के तरीके की लगातार आलोचना की।

हालांकि, बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने आरोप से इंकार किया और कहा कि सांस लेने का सही तरीका बताते हुए उन्होंने अपना पेट छूकर दिखाया था।

बृजभूषण सिंह ने एमसी मैरी कॉम (Mc Mary Kom) की अगुआई वाली समिति को बताया कि वह यह याद करने में असमर्थ हैं कि घटना कहां हुई थी, लेकिन एक टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने एक अन्य महिला पहलवान और एक कोच ने सोचा कि शिकायतकर्ता मुकाबले के दौरान गलत निर्णय क्यों ले रही है। बृजभूषण सिंह ने जांच समिति को बताया, तो हमने बात की कि उसका सांस लेने का तरीका उल्टा है।

गजब के हैं बृजभूषण 'बाबू', योग सिखाते हुए महिला पहलवानों के स्तन पर…-Brij Bhushan 'Babu' is amazing, while teaching yoga, on the breast of female wrestlers…

बृजभूषण: मैं 20 साल तक ठीक से सो नहीं सका, योग से ठीक हुआ

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, मैडम, मैं इसका शिकार हो चुका हूं। एक घटना घटी थी, मेरे बेटे ने आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। मैं लगभग 20 साल तक ठीक से सो नहीं पाया था।

इसके बाद मैंने योग की शरण मिली। मुझे बताया गया कि चूंकि मेरी सांस लेने का पैटर्न उल्टा है, इसलिए मैं सो नहीं पा रहा हूं।
बृजभूषण सिंह ने बताया, पहलवान और कोच ने उनसे उल्टे सांस लेने के पैटर्न (Reverse Breathing Pattern) का मतलब पूछा।

तब मैंने अपना हाथ अपने पेट पर रखा और उन्हें दिखाया कि जब हम सांस लेते हैं, तो पेट फूलना चाहिए और जब हम सांस छोड़ते हैं तो पेट सिकुड़ना चाहिए। उस क्षण सभी ने अपनी श्वास की जांच (Breath Test) की। जब शिकायतकर्ता आई तो मैंने उससे कहा, बेटा, तुम्हें भी योग करना चाहिए।

Share This Article