बृंदा करात 12 को झुमरीतिलैया में माकपा राज्य कमिटी की बैठक में होंगी शामिल

Central Desk
1 Min Read

कोडरमा: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Marxist Communist Party) पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व सांसद कॉमरेड बृंदा करात का शुक्रवार को झुमरीतिलैया आएंगी।

वे यहां Party की दो दिवसीय राज्य Committee की बैठक में शामिल होंगी।

CPM झारखंड राज्य कमिटी की दो दिवसीय बैठक

उल्लेखनीय है कि CPM झारखंड राज्य कमिटी की दो दिवसीय बैठक 12 और 13 अगस्त को रानीशती धर्मशाला झुमरीतिलैया में होगी।

इसमें पूर्व सांसद और पार्टी पोलिट Bureau सदस्य Dr. रामचन्द्र डोम भी मौजूद रहेंगे।

जिला सचिव असीम सरकार ने कहा कि राज्य कमिटी (State Committee) बैठक की सारी तैयारी कर ली गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article