पलामू में नल से जल देने के कार्यो में लाएं तेजीः उपायुक्त

Central Desk
2 Min Read

मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को जल जीवन मिशन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नल से जल देने की कार्यों में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया।

उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को नल से जल देने को लेकर पाइप बिछाने के कार्यों में तेजी लाते हुए टाइमलाइन के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कार्य करने के लिए समय और मौसम दोनों अनुकूल है। कार्यों में गति लाकर लोगों को योजना से लाभान्वित करें।

उन्होंने नल से जल देने के लिए घर-घर कनेक्शन देने, पाइप बिछाने, इंटक वेल बनाने, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि कार्यों में भी गति लाते हुए उसकी प्रगति से अवगत कराते रहने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में काम शिथिल नहीं होने दें।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत प्रखंडों में कार्यशाला एवं बैठकों का आयोजन कर जल का सदुपयोग एवं जल जीवन मिशन के उद्देश्यों से लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।

गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या से निजात के लिए अभी से ही हर संभव प्रयास करने, पेयजल संबंधित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए शुद्ध पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराने की बात कही।

उन्होंने कहा कि नल से जल मिलने से लोगों को पानी संबंधित कोई समस्या नहीं होगी। लोगों को घर पर ही शुद्ध पेयजल पहुंच सकेगा।

Share This Article