10 हजार से भी कम डाउनपेमेंट कर घर लाएं Hero HF Deluxe Bike, हर महीने देनी होगी मामूली EMI

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: भारत की पॉपुलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) अपने ग्राहकों के लिए सस्ती और अच्छी बाइक पेश की है, जो माइलेज में भी अच्छी है।

इस समय हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe Bike) को 10 हजार रुपये से भी कम डाउनपेमेंट पर फाइनैंस कराया जा सकता है। जिसमें आपको 3 साल के लिए बेहद मामूली राशि मासिक किस्त के रूप में देने होंगे।

अगर आप भी सस्ती और अच्छी माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो रो एचएफ डीलक्स आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Price and Features

Price and Features के बारे में बात करें तो Hero HF Deluxe किक स्टार्ट ड्रम अलॉय व्हील वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 63,699 रुपये, Hero HF Deluxe सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 74,677 रुपये, Hero HF Deluxe सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील ऑल ब्लैक वेरिएंट की कीमत 74,822 रुपये और Hero HF Deluxe सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील आई3एस वेरिएंट की कीमत 76,138 रुपये है।

इस बाइक में 97.2cc का इंजन लगा है और यह 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस सस्ती बाइक की माइलेज 65 kmpl तक की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Downpayment and EMI

Downpayment And EMI

Downpayment and EMI की बात करें तो का Hero HF Deluxe किक स्टार्ट ड्रम अलॉय व्हील वेरिएंट खरीदते हैं तो 7000 रुपये Downpayment करने के बाद 9.7 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 56,699 रुपये लोन मिलेगा।

इसके बाद 3 साल तक के लिए हर महीने आपको 1,822 रुपये EMI के रूप मे चुकाने होंगे।

वहीं आप अगर Hero HF Deluxe सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट लेते हैं तो आपको 8000 रुपये डाउनपेमेंट करने के बाद 9.7 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 66,677 रुपये लोन मिलेगा और 3 साल तक के लिए हर महीने 2,142 रुपये ईएमआई देना होगा।

Loan And Interest Rate

Loan And Interest Rate

आप अगर Hero HF Deluxe स्टार्ट अलॉय व्हील ऑल ब्लैक वेरिएंट फाइनैंस कराते हैं तो आपको 8000 रुपये डाउनपेमेंट करने के बाद 9.7 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 66,822 रुपये लोन मिलेगा और फिर 3 साल तक के लिए हर महीने आपको 2,147 रुपये किस्त देना होगा।

आखिर में आप अगर हीरो एचएफ डीलक्स का टॉप वेरिएंट सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील आई3एस वेरिएंट खरीदते हैं तो 8000 रुपये डाउनमेपेंट करने के बाद 9.7 पर्सेंट ब्याज दर से 68,138 रुपये लोन मिलेगा और फिर 3 साल तक के लिए आपको हर महीने 2,189 रुपये ईएमआई, यानी किस्त के रूप में चुकाने होंगे। ये आंकड़े बाइक देखो ईएमआई कैलकुलेटर पर आधारित हैं।

Share This Article