नई दिल्ली: Maruti Suzuki Ertiga खरीदने के लिए आपको अब सिर्फ दो लाख रुपये का Downpayment करना होगा और बाकि का अमाउंट आसानी से फाइनेंस हो जाएगा।
फाइनेंस (Finance) की किश्तों को आप अपनी सहुलियत के हिसाब से 1 साल से लेकर 5 साल तक की करवा सकते हैं।
Maruti Suzuki Ertiga के जेडएक्स वेरिएंट की कीमत 11.29 लाख रुपये एक्सा शोरूम आती है। वहीं रजिस्ट्रेशन इंश्योरेंस और अन्य खर्चे जोड़कर ये करीब 13 लाख रुपये की ऑनरोड आती है।
ऐसे में आपको कैसे इस कार को दो लाख रुपये में खरीद सकते हैं। 2 लाख रुपये के डाउनपेमेंट में कार (Car) का रजिस्ट्रेशन इंश्योरेंस प्रोसेसिंग फीस और एक किश्त जमा होगी।
इसके अलावा 11.07 लाख रुपये का लोन होगा। इसके लिए आप किसी भी नेशनलाइज बैंक या NBFC से संपर्क कर सकते हैं।
बैंक लोन यदि 9 परसेंट के Interest Rate पर होता है और इसका Tenure 5 साल का रहता है तो आपको हर महीने 22990 रुपये की किश्त चुकानी होगी।
कुल 9 वेरिएंट ऑफर करती है अर्टिगा के कंपनी
इसको दूसरे तरीके से देखें तो 5 साल के अंतराल में आप अर्टिगा को फाइनेंस करवाने के बाद करीब 2 लाख 72 हजार रुपये का ब्याज मूल राशि के अलावा चुकाते हैं।
कीमत की बात करें तो कार की एक्स शोरूम प्राइस (Ex Showroom Price) करीब 8.35 लाख से शुरू होती है और वो 12.79 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 1462 CC का पेट्रोल इंजन कंपनी ऑफर करती है।
कार में मैनुअल और ऑटो ट्रांसिमिशन ऑफर (Auto transmission offer) किया जाता है। 7 सीटर इस खास कार का माइलेज कंपनी 20.51 किमी. प्रति लीटर क्लेम करती है।
अर्टिगा (Artiga) के कंपनी कुल 9 वेरिएंट ऑफर करती है। इसमें LXI VXI ZXI and ZXI Plus के साथ ही 5 ट्रिम मॉडल्स भी हैं।