बंपर डिस्काउंट के साथ घर लाइए TVS Ronin बाइक, कीमत में हुई है भारी कटौती

News Update
2 Min Read

TVS Ronin bike: Festive Season की शुरुआत के साथ ही गाड़ियों पर Bumper discount और एक से बढ़कर एक शानदार ऑफर की भी शुरुआत हो चुकी है।

तो अगर आप भी शानदार बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल TVS मोटर ने नए ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर की घोषणा की है।

कंपनी ने अपनी मॉडर्न रेट्रो बाइक Ronin के बेस वैरिएंट की कीमत में बंपर Discount के साथ 15,000 रुपये की कटौती कर दी है। Ronin के इस बेस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत अब 1.35 लाख रुपये से शुरू होती है।

बंपर डिस्काउंट के साथ घर लाइए TVS Ronin बाइक, कीमत में हुई है भारी कटौती - Bring home TVS Ronin bike with bumper discount, huge price cut

TVS Ronin 4 वैरिएंट में उपलब्ध

बताते चलें टीवीएस राॅनिन 4 वैरिएंट में उपलब्ध है। जिनमें SS, DS, TD और TD स्पेशल एडिशन शामिल हैं। चारों में से, केवल Base SS Variant की कीमत में कमी की गई है। लाइनअप में अगला वैरिएंट, DS है जिसकी कीमत 1.57 लाख रुपये से शुरू होती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बंपर डिस्काउंट के साथ घर लाइए TVS Ronin बाइक, कीमत में हुई है भारी कटौती - Bring home TVS Ronin bike with bumper discount, huge price cut

मिलता है 225.9cc सिंगल-सिलेंडर इंजन

TVS राॅनिन की बात करें तो इसमें Air/Oil-Cooled, 225.9cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 7,750rpm पर 20.4hp और 3,750rpm पर 19.93 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स है। बाइक में 14 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ, रोनिन का वजन 160 किलोग्राम है।

बंपर डिस्काउंट के साथ घर लाइए TVS Ronin बाइक, कीमत में हुई है भारी कटौती - Bring home TVS Ronin bike with bumper discount, huge price cut

वहीं इसके बेस SS वैरिएंट में भी पूरी तरह से डिजिटल डिस्प्ले, ऑल-एलईडी लाइटिंग, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर और USD फोर्क जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Share This Article