ब्रिटेन: दुनिया में तमाम छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो अपना एजुकेशन लोन चुकाने के लिए पार्ट टाइम नौकरी करते हैं।
ऐसी ही एक स्टूडेंट रयान ब्रांड्ट एक रेस्त्रत्तं में वेट्रेस का काम करती थी। उनके ऊपर एजुकेशन लोन था, जिसे वो इस जॉब की सैलरी से चुका रही थी।
इसी बीच अचानक एक अमीर शख्स रेस्टोरेंट में खाने आया। उसने रयान की सर्विस और उसकी स्टोरी जानने के बाद उसे साढ़े तीन लाख रुपए की टिप दी।
मोटी टिप पाकर रयान खुशी से रो पड़ीं, लेकिन इस टिप की खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। रेस्टोरेंट के मैनेजर ने उसे अपनी टिप बाकी की वेट्रेस के साथ साझा करने को कहा।
इससे रयान हैरान रह गई। इससे पहले कभी भी रेस्टोरेंट ने टिप साझा करने की बात नहीं की थी, लेकिन जब साढ़े तीन लाख की टिप मिली तो रेस्टोरेंट ने पॉलिसी का बहाना कर उसे पैसे बांटने को कह दिया।
रयान ने ये बात टिप देने वाले शख्स को बता दी, जिसके बाद रेस्टोरेंट ने उसे बात को साझा करने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया।
इस घटना के बाद बिजनेसमैन ने रयान के नाम से गो फंड मी नाम से पेज बनाया है। इसके जरिये लोग रयान को उसकी नौकरी जाने के बाद बिल चुकाने में मदद कर सकते हैं।
https://www.instagram.com/tv/CXAM2HLjfdw/?utm_source=ig_web_copy_link