लंदन : ब्रिटेन में कुत्तों का वायरस (Dog Virus) अब इंसानों में फैल रहा है। कुत्तें से जुड़े ब्रुसेला कैनिस (Brucella Canis) नामक जीवाणु संक्रमण के तीन मामले UK में सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
इन मामलों से ब्रिटेन का स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है। यह रोग आमतौर पर कुत्तों में दर्द, लंगड़ापन और बांझपन (Pain, Lameness and Infertility) का कारण बनता है।
एक रिपोर्ट में बताया गया कि आमतौर पर देखा गया है कि कुत्तों में यह बीमारी लाइलाज (Incurable) होती है और इससे उनकी जान का खतरा भी पैदा हो जाता है। वहीं, इंसानों में इस बीमारी का प्रसार होने बावजूद इसका असर काफी हल्का देखा गया है।
कौन है वेंडी हेस?
बताया गया कि इसके परिणामस्वरूप लोगों को मेनिनजाइटिस और सेप्टीसीमिया (Meningitis and Septicemia) हो सकता है। वेंडी हेस (Wendy Hayes) नामक एक बुजुर्ग महिला के पास कुल पांच कुत्ते हैं।
वो ब्रुसेला कैनिस नामक जीवाणु संक्रमण (Bacterial Infection) का शिकार होने वाली पिछले साल ब्रिटेन के पहली इंसान बनी थी। जिसके बाद उन्हें अपने कुत्तों से दूर होने पर मजबूर होना पड़ा था।
ऐसे हुई वायरस के संक्रमण की पहचान
बताया गया कि उन्हें यह बीमारी पालतू कुत्ते मूशा (Pet Dog Musha) द्वारा बच्चे को जन्म देने के दौरान उस वक्त निकले तरल पदार्थ के कारण हुई थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि संक्रमण से ग्रस्त एक अन्य मामले में पीड़ित व्यक्ति पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) के यहां काम किया करता था।
उसमें कोई लक्षण नहीं थे और नियमित परीक्षण के माध्यम से उसके अंदर इस Virus के संक्रमण की पहचान की गई।