लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं और उनमें ‘ठंड लगने जैसे हल्के लक्षण’ है. बकिंघम पैलेस ने रविवार को यह जानकारी दी.
एलिजाबेथ द्वितीय (95) अपने विंडसर कैसल निवास पर हैं.
बकिंघम पैलेस के एक बयान में कहा गया है, ‘उनका इलाज जारी रहेगा और वह सभी उचित दिशानिर्देशों का पालन करेंगी.’
इंग्लैंड में कोरोनावायरस से संक्रमित पाये जाने वाले किसी भी व्यक्ति के वास्ते वर्तमान दिशानिर्देशों के तहत उसे 10 दिनों के लिए पृथकवास में रहना होता है.
महारानी के बेटे प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला भी इस महीने की शुरुआत में कोविड से संक्रमित पाये गये थे.