British Airways flight Couple: ब्रिटिश एयरवेज की Flight में एक बेशर्म कपल सभी यात्रियों और बच्चों के सामने ही SEX करने लगा। लोगों उसका विरोध किया तो हंगामा शुरु हो गया।
कई लोगों इसका Video भी बना लिया। लंदन हीथ्रो (London Heathrow) से डबलिन के लिए Flight रवाना हुई थी। इसमें मौजूद एक कपल करीब 20 मिनट तक एक-दूसरे को अश्लील तरीके से छूता रहा। 26 वर्षीय फैरा भी उसी फ्लाइट में थीं।
उन्होंने बातचीत में बताया, मैं बोलते समय हर बार अपने भाई की तरफ देख रही थी और तब मैंने दूसरी तरफ की सीटों पर हरकतें देखीं। उन्होंने कहा, एकदम स्पष्ट था।
लड़की ने 15 से 20 मिनट तक लड़के साथ की अश्लील हरकतें
लड़की फ्लाइट में 15 से 20 मिनट तक लड़के साथ अश्लील हरकतें कर रही थी। उन्होंने आगे बताया, वे इन गतिविधियों में लगे रहे, जो कि बहुत हैरान करने वाला था, क्योंकि Flight में बच्चे भी मौजूद थे। एक बच्चा वहां भाग रहा था, जो ये सब देख सकता था।
जब उन्हें सीट बेल्ट लगाने के लिए कहा गया, तो जाहिर तौर पर उसने कपड़े ठीक किए। वो सब बहुत घिनौना था।खबर है कि फैरा ने इस मामले का Video भी बनाया है।
रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, उन लोगों ने खुद को स्कार्फ से ढक लिया था, लेकिन सब समझ रहा था कि क्या हो रहा है…। जब मैंने इस बात पर गौर किया, तो हमारी उड़ान 38 मिनट की बची थी। भाई के साथ सीट पर बैठकर इस तरह की चीजों का गवाह बनना वो सब बहुत शर्मिंदा करने वाला था।
British Airways के एक प्रवक्ता ने कहा, हमारे केबिन क्रू को उड़ान के दौरान के दौरान किसी परेशानी के बारे में नहीं बताया गया। अगर उन्हें जानकारी दी गई होती, तो उन लोगों ने इससे निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए होते।
NEW: Video captured some frisky fliers engaging in a sexual act on a British Airways flight from London to Dublin.
Did they really think they were being discreet? 😳
Passengers caught the couple involved in the act, saying it was “quite obvious, as an adult, what they were… pic.twitter.com/uouMDpwZ1O
— Dutch Burke (@DutchBurke) May 12, 2024