नई दिल्ली: ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस शुक्रवार को भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगी।
इस दौरान वह विदेश मंत्री एस जयशंकर से आपसी हित से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर वार्ता करेंगी।
विदेश मंत्रालय के अनुसार इसी वर्ष 4 मई को भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों के बीच हुए वर्चुअल शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ में तब्दील किया गया था।
यह साझेदारी नियमित रूप से उच्च स्तरीय आवागमन और विविध क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग में परिलक्षित होती है।
मंत्रालय के अनुसार ट्रस की यात्रा वर्चुअल सम्मेलन के दौरान शुरू किए गए रोडमैप-2030 की समीक्षा करने और व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नवाचार, रक्षा, जलवायु, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी को अधिक प्रगाढ़ करने का अवसर प्रदान करेगी। अपनी यात्रा के दौरान वह 23 अक्टूबर को मुंबई भी जाएंगी।