G20: ब्रिटेन लौटने के बाद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जी20 सम्मेलन का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने अपने भारत दौरे को दर्शाने की कोशिश की है।
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘जी20 के लिए भारत का एक महत्वपूर्ण दौरा, विश्व मंच पर यह यूके लिए योगदान।’ इस वीडियो की शुरूआत दिल्ली की सड़को में उनके आगमन से शुरू होती है।
इसके बाद उन्होंने अक्षरधाम मंदिर की तस्वीरे वीडियो के जरिए दिखाया। ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। दोनों ने वहां आरती की और वहां के आयोजकों से भी बातचीत की।
पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की भी तस्वीरें दिखाई
वीडियो की अगली क्लिप में उन्होंने जी20 सम्मेलन को दिखाया। वीडियों में मीटिंग की कुछ झलकियां देखने को मिली। पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की भी तस्वीरें दिखाई। वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक सिंगापुर, मॉरिशियस और कनाडा के भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की। जी20 सम्मेलन के दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मिले। पीएम सुनक के इस दौरे में उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति उनके साथ थी।
An important trip to India for the G20, delivering for the UK on the world stage 🇬🇧 👇 pic.twitter.com/H3MvrCJ7zg
— Rishi Sunak (@RishiSunak) September 11, 2023