बोकारो: जैनामोड़-फुसरो मुख्य पथ पर गुरुवार की देर रात बेरमो रोड स्थित मिश्रा साइड (Mishra Side) में LP ट्रक की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत (Siblings Death) हो गई।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार जरीडीह की चिलगड्डा पंचायत के गोपालपुर गांव के टोला बहियाबेड़ा निवासी 32 वर्षीय मनीष किस्कू (Manish Kisku) अपनी बहन नावाडीह निवासी 35 वर्षीय पार्वती देवी व उनके पुत्र 12 वर्षीय अजय हेम्ब्रम को बाइक से लेकर वापस गांव आ रहे थे।
इसी दौरान जरीडीह थाना क्षेत्र के बेरमो रो स्थित मिश्रा साइड के पास ओवरटेक करने के दौरान सीमेंट लदे LP Trucks WB 03C/9009 ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे भाई-बहन गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। वहीं घटना में भांजा अजय चोटिल हो गया।
रिम्स में भाई-बहन ने तोड़ा दम
घायल मनीष को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत बिगड़ते देख रांची रिम्स रेफर (Ranchi Rims Refer) कर दिया गया। इस दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, जबकि रिम्स में इलाज के दौरान उसकी बहन पार्वती देवी की शनिवार को मौत हो गई।
वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि मृत पार्वती देवी (Parvati Devi) की बेटी बुधवार की शाम से लापता है। दुर्घटना (Accident) की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहनों के साथ शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।