हजारीबाग में नहाने के दौरान डोभा में डूबने से भाई-बहन की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: इचाक प्रखंड के अलौंजा पंचायत के मदनपुर गांव में सोमवार को डोभा में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत ( Children Death) हो गई। दोनों आपस में भाई-बहन थे।

घटना के बाबत मुखिया सिकंदर प्रसाद मेहता (Sikandar Prasad Mehta) ने बताया कि गांव के मनोज कुमार यादव की बेटी सुमन कुमारी (12) और बेटा सौरभ कुमार (6) मवेशी चराने मदनपुर नदी किनारे गए थे।

डूबने से हो गई दोनों की मौत

इसी बीच बहन पेड़ के छांव में बैठ गई, जबकि सौरभ बगल के डोभा में नहाने चला गया। अचानक सौरव गहरे पानी में चला गया और चिल्लाने लगा, जिसे बचाने के लिए सुमन भी डोभा (Dobha) में कूद गई। जहां दोनों की डूबने से मौत हो गई।

Share This Article