पश्चिमी सिंहभूम: जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत लोंजो पंचायत के पाताहातु गांव में जमीन विवाद में सगे चाचा और बड़े भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या (Uncle And Brother Murder) कर दी गई। पुलिस ने आरोपित बुधराम को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पाताहातू गांव निवासी गुरा गागराई का पुत्र बुधराम गागराई का बड़े भाई मांगता एवं चाचा मोइका गागराई से घर बनाने को लेकर विवाद (Controversy) था।
इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। इस बात से नाराज बुधराम ने बड़े भाई और चाचा को डंडे से पीटकर मार डाला। जानकारी मिलते ही सोनुआ थाना पुलिस की टीम गांव पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।