रांची: बचपन में अक्सर देखा जाता है कि छोटे भाई को कोई मार दे तो बड़ा भाई उस लड़के की पिटाई करने से नहीं चुकता, लेकिन भाई-भाई का यही प्यार बड़ा होने पर क्या हो जाता है, जब भाई ही भाई के खून का प्यासा हो जाता है।
जी हां, राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया में एक ऐसी ही घटना सामने आयी है, जहां मामलू विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की जान ले ली। पहले बहसा-बहसी फिर मारपीट और मामला छुरेबाजी तक पहुंच गया।
बड़े भाई के छुरा से वार करने के बाद लहूलुहान छोटे भाई को परिजन रिम्स ले गए, लेकिन वहां इलाज होने से पहले ही छोटे भाई ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त छुरा बरामद कर लिया है। मृतक 24 वर्षीय अमित कुमार की छह माह पूर्व ही शादी हुई थी।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, अमित का बड़े भाई विजय महतो के साथ किसी बात को लेकर रात में विवाद हुआ था।
मामला बहसा.बहसी से शुरू होकर मारपीट और बाद में छुरेबाजी तक जा पहुंचा।
इस बीच विजय ने भाई अमित पर छुरा से वार कर दिया। अमित के पेट समेत शरीर के विभिन्न अंगों में छुरा के वार से कई जख्म हो गए और तेजी से खून बहने लगा।
खून काफी बहने के कारण नहीं बचा सके डाॅक्टर
आनन-फानन में परिवार वाले जख्मी हालत में अमित को लेकर रात दस बजे रिम्स पहुंचे।
इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के डाॅक्टरों ने ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी, इसी बीच शरीर के नाजुक अंगों में हुए गहरे जख्म से काफी खून बहने के कारण उसने दम तोड़ दिया।