बोकारो: माराफारी थाना इलाके के झोपड़ी कालोनी में बहन के घर आए गांधीनगर सदर Hazaribagh निवासी संजीव कुमार ने चार लोगों को चाकू (Knife) मारकर घायल कर दिया।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश पर इसे न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में पुलिस ने मंडल कारा चास (Mandal Kara Chas) भेज दिया। पूरे मामले में पुलिस ने अंकित कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी लिखी है।
मोनू यादव रुककर झगड़ा न करने का अनुरोध किया
अंकित ने पुलिस को बताया है कि वह कशीयाटाड़ (Kashiatad) जा रहे थे। रास्ते में मोनू यादव के घर से झगड़ा की आवाज आ रही थी। वह रुककर झगड़ा न करने का अनुरोध किए।
इसके बाद वह चले गए। शाम को मोनू का साला हजारीबाग निवासी संजीव चाकू से उनके अलावा उनके भाई आशीष कुमार, पिता -अजय कुमार और पड़ोसी अंकित को चाकू मारकर घायल (Injured) कर दिया।