मोतिहारी: जिले के मलाही थाना क्षेत्र स्थित पुरेन्द्रपुर गांव में आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को बम मारकर घायल कर दिया।
इस घटना में उसकी बहन भी घायल हो गई है। बम फटने की खबर मिलते ही अरेराज डीएसपी, गोबिंदगंज थाना व मलाही थाना पुलिस पहुचकर जांच में जुट गई है।
बम लगने से जख्मी मनोज प्रसाद व उसकी छोटी बहन को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने मोतिहारी रेफर कर दिया।
जख्मी दोनों भाई बहन को गंभीर हालत में मोतिहारी के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मलाही थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने बताया कि शनिवार की शाम पुरन्दरपुर गांव के डीलर मनोज साह बाइक पर सवार होकर घर से निकल रहे थे।
इतने में उनका छोटा भाई आपसी विवाद को लेकर बम से हमला कर दिया। बम लगने से डीलर मनोज साह व उसकी छोटी बहन गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।जिसका इलाज मोतिहारी के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है।
आरोपी भाई शत्रुध्न साह घर छोड़ कर फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जनकारी के अनुसार जनवितरण दुकान व जमीन की हिस्सेदारी को लेकर पूर्व से दोनों भाई में विवाद चल रहा था।
पीड़ित द्वारा अभी थाना में कोई लिखित आवेदन नही दिया गया है। सूचना पर पुलिस पहुंच कर घटना स्थल से कई समान बरामद कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। बेटी की विदाई कराकर साथ लिए वापस अपने घर लौट आये।