भारत

गजब का करोड़पति है भाई, 200 करोड़ की संपत्ति त्याग कर बन गया सन्यासी,अब…

गुजरात (Gujrat) के साबरकांठा (Sabarkantha) के एक बिजनेसमैन (Businessman) और उनकी पत्नी ने अपनी 200 करोड़ की संपत्ति त्याग कर संन्यासी (Monk) बनने का फैसला लिया है।

Millionaire Became a Monk : धन-संपत्ति (Wealth and Property) का त्याग कर तपस्या और संन्यास के रास्ते पर जाने के कई उदाहरण हमें सुनने को मिलते हैं।

हाल में गुजरात (Gujrat) के साबरकांठा (Sabarkantha) के एक बिजनेसमैन (Businessman) और उनकी पत्नी ने अपनी 200 करोड़ की संपत्ति त्याग कर संन्यासी (Monk) बनने का फैसला लिया है।

ये दंपती साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर का रहने वाला है।

बिजनेसमैन का नाम भावेश भाई भंडारी (Bhawesh Bhai Bhandari) बताया जा रहा है।

उनके पास 200 करोड़ से ज्यादा की सपंत्ति है, जिसे अब उन्होंने दान (Donation) में दे दिया है। सांसारिक मोह का त्याग कर संन्यास लेने का फैसला किया है।

बेटा-बेटी पहले ही बन चुके हैं दीक्षार्थी

यह भी महत्वपूर्ण बात है कि भावेश भाई औऱ उनकी पत्नी से पहले उनके 16 साल के बेटे (Son)और 19 साल की बेटी (Daughter) भी साल 2022 में सांसरिक मोह त्याग कर जैन धर्म में दीक्षार्थी बन गए थे।

अब भावेश भाई और उनकी पत्नी ने भी इसी रास्ते पर चलने का फैसला लिया है।

इसके लिए उन्होंने अपनी 200 करोड़ रुपए की संपत्ति का त्याग कर दिया है और कंस्ट्रक्शन के बिजनेस के साथ-साथ अन्य कामकाज को भी छोड़ दिया है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker