गिरिडीह में भाई ने भाई को मार डाला

News Alert
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में 40 वर्षीय मुकेश मंडल की हत्या (Giridhi Murder Case) उसके भाई अजय मंडल ने धारदार हथियार से बुधवार की सुबह कर दिया। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मुकेश वाहन चलाता था और छठ पूजा पर घर आया हुआ था। हालांकि, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपित मानसिक रूप से बीमार (Mentally ill) है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया

उसने मुकेश मंडल को किसी काम के लिए एक हजार नकद दिया था। आरोपित ने रुपये वापस मांगे तो मुकेश ने देने से इंकार कर दिया। बुधवार को इसी बात पर दोनो भाईयों के बीच बहसबाजी हुई।

इसके बाद अजय ने धारदार हथियार से मुकेश मंडल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया है।

Share This Article