सिमडेगा: कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत बंदरचूआ पंचायत के सेलसोया टेंपा टोली में जमीन विवाद में युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई।
इस संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सेल सोया टेंपा टोली निवासी जोलन समद को रविवार की रात धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई।
इसकी सूचना सोमवार सुबह कोलेबिरा पुलिस को मिली।
सूचना मिलते ही कोलेबिरा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में कोलेबिरा पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई पतरस समद को गिरफ्तार कर लिया।