गोड्डाः जिले के महागामा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक भाई ने बहन के साथ ही शादी करने का दबाव बनाया और युवती ने जैसे ही शादी करने से इनकार किया, भाई ने जकर पिटाई कर दी।
गंभीर रूप से जख्मी युवती को पहले महागामा अस्पताल फिर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने महागामा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है। वहीं, पीड़िता की मां ने जिले के एसपी से मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है मामला
पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी के साथ मारपीट करने वाला युवक उसका सौतेला भाई है। जबरन उससे शादी करना चाहता है।
उसकी बेटी ने भाई के साथ शादी का विरोध जताया तो युवक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के कारण युवती की हालत गंभीर हो गई है।
मां का कहना है कि पहले भी उसकी बेटी के साथ इस तरह की घटनाओं को युवक अंजाम दे चुका है।
बता दें कि युवती के पिता करीब आठ साल से लापता हैं। घर में सिर्फ मां-बेटी ही रहती हैं। ऐसे में आरोपी युवक दबंगता के साथ मारपीट को अंजाम देता रहता है।