ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में थे व्यस्त, पुलिस ने मारा छापा, फिर…

झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। शनिवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर पुलिस ने को मुस्लिम बस्ती के एच रोड में छापेमारी (Raid) की।

Central Desk
1 Min Read

Brown Sugar Found in Raid: झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। शनिवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर पुलिस ने को मुस्लिम बस्ती के एच रोड में छापेमारी (Raid) की।

छापेमारी के तहत खुर्शीद अंसारी को पकड़ा गया। पकड़ा गया आरोपी कुदूस अंसारी का बेटा है। तथा खुर्शीद आई रोड मुस्लिम बस्ती का रहने वाला है।

क्या हैं इल्जाम

खुर्शीद को 107 पुड़िया Brown Sugar के साथ पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार छापेमारी के वक्त वह Brown Sugar को बेचने में व्यस्त था। पुलिस ने उसे ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share This Article