गोड्डा: पुलिस (Police) ने ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ स्थानीय सागर रेडिमेड के संचालक सागर कुमार को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया है।
सागर कुमार टाउन थाना क्षेत्र के सरकंडा निवासी है। उसके पास से Police ने 2.63 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। मामले को लेकर टाउन थाना गोड्डा में FIR दर्ज की गयी है।
सागर रेडिमेड के संचालक द्वारा ब्राउन शुगर की ब्रिकी की जाती है
इस संबंध में बताया जा रहा है कि टाउन थाना Police को सूचना मिली थी कि असनबनी हॉस्पिटल रोड (Asanbani Hospital Road) में स्थित सागर रेडिमेड के संचालक द्वारा ब्राउन शुगर की ब्रिकी की जाती है।
सूचना पर टाउन थाना Police प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी औषधि निरीक्षक रंजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
छापेमारी के लिये सागर रेडिमेड पहुंची टीम को माचिस के डिब्बी से एल्मुनियम फ्वाईल (Aluminum Foil) के 18 पुड़िया में ब्राउन शुगर मिला।
दुकान की तलाशी के क्रम में कम वजन तौलने वाला डिजिटल बैलेंस (तराजू) एवं एल्युमिनियम फ्वाईल का पांच टुकड़ा बरामद किया गया।