BRP-CRP महासंघ 5 मार्च से करेगा आंदोलन

Central Desk
0 Min Read

BRP-CRP Andolan: BRP-CRP महासंघ, झारखंड ने अपनी सेवा शर्त नियमावली और मानदेय वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन (Step Movement) की घोषणा की है।

महासंघ के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि रांची धुर्वा स्थित झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) के राज्य कार्यालय पर पांच मार्च से 72 घंटे का घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Share This Article