BRS नेता के कविता को को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Central Desk
2 Min Read

BRS Leader K Kavita: BRS नेता के. कविता को CBI की कस्टडी खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने BRS नेता के. कविता को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बता दें, कोर्ट ने यह न्यायिक हिरासत CBI के केस में दी है। CBI ने कोर्ट से 15 दिनों की न्यायिक हिरासत मांगी थी।

बता दें, ED के बाद CBI ने 12 अप्रैल को कविता को गिरफ्तार किया था। इसके बाद विगत दिवस CBI ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने कविता को 15 अप्रैल तक की CBI हिरासत में भेज दिया था। इससे पहले तक वह न्यायिक हिरासत में थीं।

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के. कविता को ED ने पिछले महीने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।

इस दौरान CBI ने विशेष अदालत को बताया कि के. कविता ने शरथ रेड्डी (Sharath Reddy) को धमकाया था कि दिल्ली में ठेके को हासिल करने के लिए आप को 25 करोड़ का भुगतान करें। अगर इस शर्त को पूरा नहीं किया गया तो तेलंगाना और दिल्ली में उनके कारोबार को नुकसान पहुंचेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

CBI ने बताया कि कविता के आग्रह पर ही शरथ रेड्डी (Sharath Reddy) दिल्ली में शराब के कारोबार में शामिल हुए थे।

Share This Article