देवघर में फल विक्रेता महिला की नृशंस ह*त्या

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Crime Desk : देवघर में एक दिल दहला देने वाली वारदात में शनिवार रात को एक महिला फल विक्रेता की नृशंस हत्या कर दी गई। नंदन पहाड़ रेलवे पुल के पास बदमाशों ने 32 वर्षीय जानकी देवी की गला रेतकर हत्या कर दी। खरवारी महेशमारा गांव की रहने वाली जानकी देवी रोजाना की तरह सरकारी बस स्टैंड के पास फल बेचने के बाद रात करीब 8 बजे पैदल घर लौट रही थी।

हत्या में नशेड़ियों के शामिल होने का शक

पति शैलेंद्र महथा के अनुसार, लूटपाट के दौरान बदमाशों ने उनकी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि वारदात में ब्राउन शुगर के नशेड़ियों का हाथ हो सकता है। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचित किया। घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शरीर में कई जगहों पर चाकू के निशान

चिकित्सकों के अनुसार मृतका के गले, पेट, छाती और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू के कई घाव मिले हैं। दुखद है कि महिला की बेटी भवानी कुमारी की शादी 3 मार्च को होनी थी और परिवार ने 7 फरवरी को तिलक की रस्म भी पूरी कर ली थी। नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर हत्यारों की तलाश में जुटी है।

Share This Article