सिमडेगा: जिला के जलडेगा थाना (Jaldega Police Station) क्षेत्र के सवनाजारा नदी टोली (Savannajara River Team) से एक महिला की टांगी से काटकर निर्मम हत्या (Murder) करने के मामला सामने आया है।
]हत्या करने के बाद आरोपी (Accused) मौके पर ही टांगी लेकर बैठा था। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
हत्या करने वाला आरोपी महिला का पति
वहीं पुलिस ने बताया कि हत्या करने वाला आरोपी महिला का पति है, जो मानसिक रुप से बीमार है। महिला की पति उड़ीसा में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था और कुछ दिनों पहले ही अपने घर वापस आया था।