धनबाद: ऐसी घिनौनी हरकत से समाज का सिर शर्म से झुक जाता है। घर में घुसकर किसी 70 साल की वृद्धा से दुष्कर्म (Rape) करने से बड़ी हैवानियत और क्या हो सकती है।
ऐसा ही एक मामला धनबाद के सुदामडीह थाना (sudamdih police station) क्षेत्र की मोहलबनी नीचे बस्ती से सामने आया है।
घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस (Police) ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना के समय घर में नहीं थे बेटा-बहू
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी (Accused) बरारी एक नंबर का रहने वाला है। घटना के समय वृद्ध महिला के घर पर बहू और बेटा नहीं थे। दो छोटे-छोटे बच्चे थे।
पड़ोसियों की मानें तो महिला चिल्ला रही थी, लेकिन उन्हें यह समझ में नहीं आया कि वह चिल्ला क्यों रही है।
पीड़िता ने अपने बयान में सब कुछ किया स्पष्ट
पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान (Statement) में कहा है कि बरारी एक नम्बर का रहने वाला सूरज नामक युवक 27 मार्च को उनके घर आया था।
उस समय वह घर में अपने दो छोटे-छोटे पोतों के साथ थीं। बेटा और बहू मजदूरी करने बाहर गए थे।
उम्र ज्यादा होने के कारण उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता है। युवक ने दरवाजा खटखटाया, तो बच्चों ने गेट खोल दिया।
युवक सीधे घर में घुस आया और शराब का सेवन कर उसके साथ Rape किया। शोर मचाने पर वह भाग निकला।
आरोपी युवक फरार
सुदामडीह थाना प्रभारी (Station Incharge) प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोपी युवक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी (Raid) की जा रही है।