बेरहमी से एक ही परिवार के 4 सदस्यों को उतारा मौत के घाट, पुलिस फोर्स …

तमिलनाडु के तिरुपुर में एक ही किसान परिवार के 4 सदस्यों को बेरहमी से मौत के घाट उतारने की सनसनीखेज खबर सामने आई है। पुलिस मामले की जांच जुटी है। घटना तिरुपुर के कल्लाकिनारु गांव की है।

News Aroma Media
2 Min Read

Tirupur (Tamil Nadu) : तमिलनाडु के तिरुपुर में एक ही किसान परिवार के 4 सदस्यों को बेरहमी से मौत के घाट उतारने की सनसनीखेज खबर सामने आई है। पुलिस मामले की जांच जुटी है। घटना तिरुपुर के कल्लाकिनारु गांव की है।

खेतों पर शराब पीने से मना करने के विवाद में यह हत्याकांड हुआ। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत पल्लादाम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है। मृतकों की पहचान सेंथिल कुमार (49), उनके चचेरे भाई मोहनराज (47), चाची पुष्पावती (65) और रातिनामबल (55) के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

घटना के बाद नाराज गांव वालों ने पल्लादाम-धारापुरम हाइवे को ब्लॉक कर दिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इनकार कर दिया। लोगों की मांग है कि हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस का कहना है कि सेंथिल कुमार की चावलों की दुकान थी और कल्लाकिनारु गांव में कुछ जमीन थी। रविवार शाम को सेंथिल कुमार को सूचना मिली कि तीन लोग उसकी जमीन पर बैठकर शराब पी रहे हैं। खेतों पर पहुंचकर सेंथिल ने जब इसका विरोध किया तो उनके बीच तीखी नोकझोंक हो गई।

इसके बाद सेंथिल के परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। विवाद बढ़ा तो तीनों आरोपियों ने धारदार हथियार से काटकर चारों की हत्या कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article