पटना: विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मंगलवार दोपहर इंटरमीडिएट का परिणाम (Intermediate Result) घोषित कर दिया। साइंस, Arts और कॉमर्स तीनों संकाय का Result जारी किया गया है।
इंटर की परीक्षा में कुल 13.18 लाख परीक्षा (Exam) शामिल हुए थे, जिसमें 10 लाख परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। छह लाख 36 हजार से अधिक लड़कियों ने परीक्षा दी थी।
कुल 82 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। BSEB ने Toppers की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें ज्यादातर लड़कियों ने बाजी मारी है।
कॉमर्स में सौम्या शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया। इस मौके पर बिहार बोर्ड (Bihar Board) के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह (Deepak Kumar Singh) मौजूद रहे।
साइंस संकाय में खगड़िया के R. लाल कॉलेज की आयूषी नंदन ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनी है। Arts में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायसी की मोहादिशा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर Top किया है। कॉमर्स में सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद (Sinha College Aurangabad) की सौम्या शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है।