बांग्लादेशी महिला समेत दो लोगों को BSF ने किया गिरफ्तार

News Aroma Media
4 Min Read

नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ और मानव तस्करी को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) लगातार कड़े कदम उठा रही हैं।

इसी क्रम में बीएसएफ ने महिला समेत दो लोगों को पकड़ा है। बीएसएफ के प्रवक्ता कृष्णा राव ने मंगलवार को बताया कि बीएसएफ की 08वीं वाहिनी ने सीमा चौकी सुन्दर के सतर्क जवानों ने जिला नादिया, पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके में एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल फोन कॉल के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए एक मुख्य भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों की पहचान गांव -खालसी, पोस्ट – बहरामपुर, जिला – जैसोर बांग्लादेश निवासी सुजान बेगम (35) और गांव -कुलगाची निवासी शहादत मंडल के रूप में हुई है।

जाल बिछाकर किया गिरफ्तार

प्रवक्ता के अनुसार, सोमवार शाम करीब 4.20 बजे बीएसएफ की खुफिया शाखा को सूचना मिली कि बांग्लादेश की ओर से एक महिला गैर कानूनी रूप से भारतीय सीमा में घुस रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना को पुख्ता कर सीमा चौकी सुन्दर सीमा पर तैनात जवानों ने उसे रुकने को कहा और उसकी ओर बढ़ने लगे जिस पर महिला ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मुस्तैद जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मोबाइल से दलाल को पकड़ा

प्रवक्ता कृष्णा राव ने बताया कि आरोपित महिला की तलाशी के दौरान उसके पास से मोबाइल फोन पर एक भारतीय नम्बर से फोन आया जिस को बीएसएफ की इंटेलिजेंस ब्रांच की कॉन्स्टेबल महिला ने उठाया और उसे बांग्लादेशी महिला के रूप में वार्तालाप की।

फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम शहादत बताया और उसने पूछा की आप कहां हैं।

जिसे बल द्वारा एक योजनाबद्ध तरीके से उसे दात्तापुलिया में एक मिष्ठान भंडार पर बुलाया। दात्तापुलिया बाजार बल के द्वारा वहां सादा कपड़ों में घात लगाया और सीमा सुरक्षा बल ने अपनी एक महिला जवान को भी उस मिष्ठान भंडार पर सादा कपड़ों में बैठाया।

कुछ समय बाद शहादत एक गाड़ी लेकर आया जिसे बीएसएफ ने दबोच लिया। बल उसकी (टाटा इंडिका कार) बरामद की, जिसकी तलाशी लेने पर बल को 63 बोतल फेंसेडिल मिली। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपित महिला ने बताया कि उसके पति को बिजली का करंट लगने से आधा शरीर काम नहीं करता। जिस कारण उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई।

एक अंजान बंगलदेशी महिला ने उसे कहा की वह उसके कहे अनुसार भारत जाएगी तो उसे हर महीने 15 हजार रूपये मिलेंगे। आगे महिला ने बताया की उसके पास दलाल को देने के लिए पैसे नहीं थे जिस पर दलाल ने उसे हर महीने दो हजार रुपये एक बैंक खाते में जमा करने के लिए कहा, और साथ ही धमकी भी दी कि अगर वो ऐसा नहीं करेगी तो उसे काम से निकलवा देगा।

वहीं गिरफ्तार बांग्लादेशी महिला और दलाल से जब्त किए गए सामान के साथ पुलिस थाना धनतला में आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए बल ने सौंप दिया है।

Share This Article