जैसलमेर: गणतंत्र दिवस (Republic day) समारोह के दौरान राष्ट्र विरोधी तत्वों के किसी भी नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए बाड़मेर (Barmer) से लगती सीमा पर बार्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) गुजरात फ्रंटियर (Gujarat Frontier) हाई अलर्ट पर हैं।
साथ ही सीमा पर ‘ऑप्स अलर्ट‘ अभ्यास भी किया जा रहा है।
दरअसल, BSF गुजरात फ्रंटियर की ओर से गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 21 जनवरी से 28 जनवरी तक सात दिवसीय ‘ऑप्स अलर्ट अभ्यास‘ भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सरक्रीक से गुजरात के कच्छ के रण और राजस्थान के बाड़मेर जिले तक किया जा रहा है।
बाड़मेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा BSF गुजरात फ्रंटियर के अंतर्गत है
इस अभ्यास के दौरान जवान अन्तरराष्ट्रीय सीमा (International Border) के आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ क्रीक और हरामी नाला में विशेष अभियान चलाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, विभिन्न आपरेशनल कार्यपद्धतियों की सटीकता एवं वैधता की जांच के साथ-साथ इस अवधि में सीमावर्ती लोगों के साथ मेल मिलाप कार्यक्रम किए जाएंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान के बाड़मेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा BSF गुजरात फ्रंटियर के अंतर्गत है।