बांग्लादेशी तस्करों ने BSF जवान पर किया जानलेवा हमला

Digital News
3 Min Read

नई दिल्ली: नदिया जिले के सीमावर्ती इलाके में कृष्णा नगर सेक्टर के अंतर्गत सीमा चौकी सीकरा के इलाके में ड्यूटी (Duty) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने चार तस्करों को गैर कानूनी तरीके से बांग्लादेश (Bangladesh) से भारतीय सीमा (Indian Border) में प्रवेश करने पर रोका। Duty पर तैनात जवान ने उनको चुनौती दी और उनका डटकर सामना किया।

इस बीच तस्करों ने जवान पर बुरी तरह से धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में जवान के हाथ और सिर में गम्भीर चोटें आई।

बांग्लादेशी तस्करों ने BSF जवान पर किया जानलेवा हमला

जवान की नाजुक हालात को देखते हुए कलकत्ता रेफर किया गया

जवान जब तक कुछ समझ पाता, तस्करों ने घायल जवान के साथ छीनाझपटी की और उसका हथियार छीनकर बांग्लादेश की तरफ भाग गए। साथी जवान को सूचना मिलने पर वह घायल जवान की सहायता के लिए मौके पर पहुंचा तब तक तस्कर मौके से भाग चुके थे।

घटना की FIR थाना चपरा में की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिल्ली BSF मुख्यालय से मंगलवार को मिली जानकारी कि घटना सुबह 10.30 बजे की है। घायल जवान को सीमा चौकी में प्राथमिक उपचार (First Aid) दिया गया और इसके बाद सरकारी अस्पताल, चपरा लेकर गए।

जहां चिकित्सकों ने जवान की नाजुक हालात को देखते हुए उसे कलकत्ता रेफर कर दिया।

बांग्लादेशी तस्करों ने BSF जवान पर किया जानलेवा हमला

BSF के आला अधिकारियों ने BGB के साथ फ्लैग मीटिंग आयोजित की

वहीं हथियार की बरामदगी और अपराधियों को पकड़ने के लिया BSF ने अपने समक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ फ्लैग मीटिंग आयोजित की जिसमें बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के कमांडर ने आश्वासन दिया की वे जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे।

वहीं क्षेत्रीय मुख्यालय कृष्णानगर के उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने बताया की जब तस्करों और आपराधिक मंशा वाले लोगों को उनके सीमापार गैर कानूनी कामों में सफलता नहीं मिलती तो वे जवानों पर जानलेवा हमला करते हैं।

आगे उन्होंने बताया की हमारे जवानों पर आए दिन तस्करों और उनके साथियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हमले किए जाते हैं लेकिन फिर भी हमारे जवान उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देते।

TAGGED:
Share This Article